Breaking News
Loading...

दिल्ली दंगो का आरोपी 'आसिफ इकबाल तन्हा' आ रहा जेल से बाहर!

 


आसिफ इकबाल तन्हा को एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पैरोल पर छोड़ा जा रहा है। आसिफ इकबाल तन्हा जो की जामिया मिलिया इस्लामिया का छात्र है और अभी दिल्ली दंगों के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है, उसे लोअर कोर्ट ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए लिए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए दी गई अर्जी को स्वीकार करते हुए पैरोल पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ले जाया जाएगा। बताया जाता है आसिफ इकबाल तन्हा जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अभी स्नातक का फाइनल वर्ष का छात्र है और अपने आगे की पढ़ाई जामिया में ही करना चाहता है जिसके लिए उसे जामिया में पड़े एग्जाम सेंटर में एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इसके लिए आसिफ इकबाल तन्हा की वकील ने तीन दिनों कि बेल की मांग की थी जिससे वो एग्जाम के लिए थोड़ी तैयारी कर सके। 



मगर स्टेट के वकील ने इस्पे ऑब्जेक्शन करते हुए कहा के आसिफ ने अपने फाइनल ईयर के एग्जाम नहीं दिए है जिससे वो स्नातक में फेल हो चुका है तो वो आगे की पढ़ाई की एंट्रेंस एग्जाम कैसे दे सकता है। मगर फिर भी कोर्ट ने आसिफ इकबाल तन्हा को पैरोल पर एग्जाम दिलवाने का ऑर्डर दिया है। ऑर्डर के मुताबिक आसिफ इकबाल तन्हा सिर्फ एक दिन के लिए जेल से बाहर निकलेगा और एंट्रेंस एग्जाम खत्म होते ही वापस जेल को आ जाएगा। मगर गौर करने वाली बात ये भी है कि आसिफ इकबाल तन्हा को दो कांडो में अभियुक्त बनाया गया था, एक जामिया दंगे में और एक दिल्ली दंगे में।



 मगर जामिया दंगे में उसे महज कुछ दिनों में ही बेल मिल गया था और बात रही दिल्ली दंगो कि, तो उस वक्त आसिफ इकबाल तन्हा दिल्ली में था ही नहीं। वो उस वक्त केरेला में एक एंटी CAA प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने गया था। ना ही तो उसके कोई बयान भड़काऊ थे और ना ही उसने कभी भी कोई ऐसी बात कही जिससे ऐसा लगे कि दंगे हो सकते हैं। फिर आसिफ इकबाल तन्हा को किस बुनियाद पर UAPA के तहत जेल में बंद रखा गया? दिल्ली दंगे कपिल मिश्रा के बयानात के बाद भड़के थे ये सारे लोग जानते हैं, मगर फिर भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आसिफ इकबाल तन्हा झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है। वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स था जिसके भरोसे उसकी फ़ैमिली रहती थी। अब उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ