AAZAAD BULLETIN हजारीबाग : हजारीबाग के डोल्फिनोस रिसोर्ट में एक अलग ही अंदाज़ में छठ पूजा का आयोजन किया गया. जहाँ एक ओर सभी लोग सूर्य भगवान को अर्घ्य देने अलग अलग तालाबों एवं नदी के घाटों का चयन करते हैं तो वहीँ दूसरी ओर डोल्फिनोस रिसोर्ट के मालिक अपने परिवार संग रिसोर्ट में ही बने स्विमिंग पूल में अर्घ्य दे रहे हैं. अर्घ्य देते वक्त धार्मिक मंत्रोच्चारण, तरह तरह की सजावटों के स्विमिंग पूल के पानी के ऊपर जलती हुई चाइनीज़ हरी पिली बत्तियां माहौल को खुशनुमा बनाने का काम कर रही हैं.
जब इस बारे में रिसोर्ट के मालिक से बात चित की गयी तो उन्होंने बताया कि ये इंतज़ाम कोरोना काल में घाटों पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए किया गया है जिससे कोरोना की रोक थाम में थोडा सा भी सहयोग हो जाय. उन्होंने बताया की यहाँ महज परिवार के लोग ही मौजूद हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. इन सबसे अलग यहाँ का वातावरण बिलकुल ही अलग देखने को मिला. बाजे गाजे से दूर बिलकुल शांत माहौल में यहाँ लोग महापर्व छठ पूजा का आनंद ले रहे थे.
0 टिप्पणियाँ