Breaking News
Loading...

हजारीबाग में चल रही बन्दुक बनाने की फैक्ट्री का हुआ उदभेदन!

 AAZAAD BULLETIN हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सात माइल मोड़ के पास स्थित एक घर में छापामारी कर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने देसी बंदूक, देसी कट्टा व हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है.



 मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से विष्णुगढ़ एसडीपीओ सिलवार स्थित मुफस्सिल थाना में पूछताछ कर रहे हैं. बिहार के मुंगेर से पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बिहार एसटीएफ की टीम ने मुंगेर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 



इन आरोपियों की निशानदेही पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर कार्रवाई की गई. विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री में छापामारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में देसी बंदूक, देसी कट्टा और देसी पिस्तौल निर्मित करनेवाले उपकरण बरामद किये गये हैं.



 गन फैक्ट्री से कई तैयार हथियार भी बरामद किये गये हैं. विष्णुगढ़ थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी. बिहार एसटीएफ ने जब मुंगेर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब उनकी निशानदेही पर ये कार्रवाई की गयी. आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों के साथ हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ