Breaking News
Loading...

झारखण्ड : टैंकर में 150 किलो गांजा ले जाते धरे गए अपराधी!

 AAZAAD BULLETIN हजारीबाग : जिले की बरही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 150 किलो मादक पदार्थ जब्त की है। बरही में लंबे समय बाद इतनी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ाई गई है। इस बाबत जिले के पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसम्बर को साढ़े तीन बजे गुप्त रूप से सूचना मिली कि पंजाब नंबर के टैंकर में मादक पदार्थ छिपा कर परिवहन से  बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।



 उक्त आशय की सूचना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर एवं अंचलाधिकारी बरही अरविन्द देवाशीष टोप्पो को अवगत कराते हुए धमना मोड बाईपास के पास अंचलाधिकारी बरही अरविन्द देवाशीष टोप्पो की मौजूदगी में वाहनों के चेंकिंग के दौरान टैकर पंजियन संख्या पीबी 19 एम 0557 के केबिन से सटे प्रथम पाटीशन में भुरे रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटे 30 पैकेट गाजा (प्रत्येक पैकेट करीब 05 किलोग्राम) कुल वजन करीब 150 किलोग्राम गांजा को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा टैकर पंजियन संख्या  पीबी 19 एम 0557 के मालिक, चालक एवं सहयोगी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।



 उन्होंने टैंकर पंजियन संख्या पीबी 19 एम 0557, टैकर के केबिन से सटे प्रथम पाटीशन मे भुरे रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटे 30 पैकेट गांजा (प्रत्येक पैकेट करीब 05 किलोग्राम) का कुल बजन करीब 150 किलोग्राम गांजा, एमआई कम्पनी का मोबाईल, वीवो कम्पनी का नीले रंग का मोबाईल जब्त किया गया। वहीं सतीश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता कमल दास ग्राम नयाटोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, धर्म सिंह गोंड उम्र 43 वर्ष पिता रामजीत सिंह गोड ग्राम ढोढनपुर थाना चकिया जिला चन्दोली उत्तर प्रदेश वर्तमान ग्राम धनओला खुर्द रोड वार्ड नम्बर 03 हण्डिया जिला बरनाला पंजाब, राहुल तिवारी उम्र 35 वर्ष पिता स्व  श्रीलाल तिवारी ग्राम सहलपुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश एवं मो राजा आलम पिता मो रफिक आलम ग्राम नया टोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया।

 इस संबंध में बरही थाना में कांड संख्या 501/21 में धारा 21(III)/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। प्रेसवार्ता में हज़ारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, बरही पु.नि. सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, एसआई घनश्याम कुमार मौजूद थे। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें रिमांड पर लेने के बाद अनुसंधान में जिनकी भी संलिप्तता पायी जाएगी। संलिप्त सभी लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। तस्कर मादक पदार्थ को उड़ीसा से हरियाणा ले जा रहे थे। सूत्र बताते है कि तस्कर एनएच का फायदा उठाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में भरपूर मात्रा में इसे पहुंचाने का काम करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ