AAZAAD BULLETIN (हजारीबाग) : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हजारीबाग विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार के मांग किए, कि झारखंड में पूर्व की तरह गैरमजरूआ जमीन का रसीद निर्गत करते हुए खरीद बिक्री करने का आदेश तत्काल दे, क्योंकि घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र है अब 25 महीना वित चुका है अपने घोषणापत्र को तत्काल पूरा करें। विभागीय पत्रांक 2851 दिनांक 8/6/17 द्वारा दिनांक 1/1/ 1946 के पूर्व निबंधित विक्रय पत्र पट्टा हुकुमनामा के आधार पर पणजी टू में संधारित गैरमजरूआ भूमि से संबंधित जमाबंदी में ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने की कार्रवाई अंतिम रूप से संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा की जाएगी! अंचल अधिकारी अवैध संदेहास्पद जमाबंदी हेतु सीमित भूमि जमाबंदी चिन्हित भूमिका रद्द करने हेतु खोले गए अभिलेख में ही सभी अपेक्षित दस्तावेजों के सत्यापन एवं भौतिक सत्यापन के पश्चात पूर्णता संतुष्ट होने के उपरांत आदेश पारित कर सकेंगे एव तदोपरांत उसके बाद ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करेंगे। इस निर्देश के बाद अभिलेख को भूमि सुधार उप समाहर्ता या अनुमंडल अधिकारी को भेजने की आवश्यकता अंचल अधिकारी को नहीं होगी। इस हद तक विभागीय पत्रांक 2861 दिनांक 8/6/ 17 को संशोधित समझा जाए! इस कार्रवाई में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी इसके लिए दोषी होंगे।
जब यह बिल 2017 में ही तत्कालीन सरकार ने विल पारित कर चुके हैं वर्तमान सरकार तत्काल इसे जमीनी स्तर पर लागू कर झारखंड के मूल वासियों किसानों के हक को न्याय दिलावे। झारखंड में गैरमजरूआ जमीन का खरीद बिक्री नहीं किया जा रहा है ना ही रसीद निर्गत कि जा रही है जमीन का अधिग्रहण होने पर इसका मुआवजा भी नहीं मिल रहा है जो सरासर अन्याय है अधिग्रहित भूमि का सरकार तत्काल मुआवजा दे! क्योंकि सरकार के नियमानुसार झारखंड वासी जमीन खरीद विक्रीकर पणजी टू में दाखिल खारिज द्वारा अपना नाम दर्ज कराए हैं सरकार ने रेवनू लिया है सेटलमेंट पट्टा द्वारा खरीदा गया गैरमजरूआ जमीन जनता का है। कॉन्फ्रेंस के दौरान मौके पर उपस्थित रहे वरिष्ठ नेता प्रयाग प्रसाद मेहता सरफुल हक प्रो ब्रजकिशोर मेहता गिरधारी महतो सुनील कुशवाहा नितेश पांडे रंजीत मेहता रेजिना एक का खुशबू कुमारी मुस्कान कुमारी प्रमिला मरांडी इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
The casino with roulette machines | Vannienailor4166 Blog
जवाब देंहटाएंCasino roulette game novcasino is one of the most popular casino games in 출장샵 Malaysia. It https://septcasino.com/review/merit-casino/ offers the 출장안마 latest https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ games with the best odds, with big payouts and easy