AAZAAD BULLETIN (पतरातु/रामगढ़) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को पतरातू मेन रोड स्थित शहीद चौक में शहीद चौक के अध्यक्ष सह क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी मनमोहन गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता व उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने शहीद भगत सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के वीर शहीदों को याद किया।
तत्पश्चात झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित कर मिठाईयां एवं चॉकलेट बांटे गए। इस मौके पर शहीद चौक के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए इन 75 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किए जाने की संभावना है। इसके लिए उन्होंने देश के युवा पीढ़ी को आगे आने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को सही प्रकार से उनका निर्वाहन का आवाह्न किया।
![]() |
विज्ञापन |
उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और आज जब देश को गढ़ने की बात है तब भी युवाओं को ही कमान संभालनी होगी तब ही हमारा देश सुरक्षित और आगे बढ़ता रहेगा। वही इस मौके पर मुख्य रूप से ज्योति गुप्ता, बालेंद्र साहू, मदन साहू, अखिलेश प्रसाद, सुरेंद्र ठाकुर, अखिलेश, सुरेंद्र साहू, मनोज साहू के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट : धीरज (पतरातु)
0 टिप्पणियाँ