HAZARIBAG : वर्ष 2022 अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में हजारीबाग पुलिस ने अपने साल भर का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है. रिपोर्ट कार्ड अनुसार जिला पुलिस ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस साल अवैध कोयला कारोबारियों पर कदा प्रहार हुआ है. जिले भर में कुल 135 एफआईआर और 139 गिरफ्तारियां सिर्फ अवैध कोयले के सम्बन्ध में हुए जिसे रिकॉर्ड माना जा रहा है. वहीँ एनडीपीएस मामलों की बात करें तो 337 किलो गांजा, 9.4 किलो अफीम जिसकी मार्केट वैल्यू करोड़ रुपए है समेत डोडा, कफ सिरप, ब्राउन शुगर और नाइट्रोसेन टैबलेट भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। इस मामले में कुल 43 गिरफ्तारियां हुई हैं।
इन सबके साथ अवैध बालू एवं पत्थर, पशु तस्करी, चोरी जैसे मामलों में भी पुलिस ने सैंकड़ों गिरफ्तारियां की है। नक्सल कांडों में कुल 19 एफआईआर और 31 गिरफ्तारियां के साथ 16 अलग-अलग प्रकार के हथियार एवं बारूद भारी संख्या में बरामद किया गया है। ख़ास बात यह है कि पुलिस ने इस वर्ष कारू यादव को गिरफ्तार किया जिसे इस इलाके का सबसे खूंखार अपराधी माना जाता था एवं उसके ऊपर 15 लाख का इनाम भी था. जिला भर में अन्य मामलों में कुल 1801 लोगों की गिरफ्तारी एवं 4393 एफआईआर इस वर्ष हुई है. इन चीजों के साथ अपराधियों को सजा दिलाने की बात की जाए तो कुल 16 व्यक्तियों को आजीवन कारावास, जो एक बड़ी उपलब्धि है एवं तीन से बीस वर्षों के लिए 07 अपराधियों को सजा हजारीबाग पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से दिलवाई है.
0 टिप्पणियाँ