विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुल 11 विद्यार्थी रंगोली, फोटोग्राफी, ग्रूपसॉन्ग, मेंहदी, पेंटिंग, गायन समेत आठ विधाओं में हिस्सा लेने कलिंगा विश्वविद्यालय, भूवनेश्वर गए हैं। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम में शिरकत से विद्यार्थियों का मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिलती है। वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के साथ साथ विश्वविद्यालय में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों का समावेशी विकास संभव हो सके।
बताते चलें कि शुक्रवार से अंतर विश्वविद्यालय ईस्ट जोन युवा महोत्सव शुरू होकर आगामी 27 दिसंबर यानी मंगलवार तक चलेगी। युवा महोत्सव में जाने वालों में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से समन्वयक डॉ रोज़ीकांत व विद्यार्थियों में नलिन कुमार, अविनीत कुमार, किरण कुमारी, कोमल कुमार, प्रणीत कुमार, निशा शर्मा, ऋतिक राज, अमन गुप्ता, निलेश, साहिल व श्वेता कुमारी के नाम शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ