हजारीबाग : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में क्रिसमस मनाया गया। समारोह का आयोजन प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ. प्रशांत एस. पाटिल, रीडर डॉ. सौवीर पांडे, क्षवरिष्ठ व्याख्याता डॉ. दया शंकर, सीनियर लेक्चरर डॉ. प्रिया रानी,ट्यूटर डॉ. ऋषिकेश झा ने की। पूरे विभाग ने हर जगह घंटियों, रोशनी, क्रिसमस ट्री और गुब्बारों के साथ एक उत्सव का रूप धारण कर लिया।
इस उत्सव को लेकर सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक बहुत उत्साहित और उत्साह से भरे हुए थे। पोस्टग्रेजुएट डॉक्टरों और इंटर्न्स ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दर्शाने वाली एक सुंदर ढंग से सजाई गई क्रिसमस चरनी बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। अंतिम वर्ष के छात्रों ने भी स्नोमैन बनाकर उतना ही योगदान दिया। रमणीय उत्सव में क्रिसमस केक काटकर खुशियाँ मनाया गया। मौके पर हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास, प्रिंसिपल डॉ श्रीकृष्ण, एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ अंकुर भार्गव ने विभाग के डाॅक्टरो को सम्मानित किया एवं क्रिसमस की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रभु यीशु के जीवन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रभु यीशु के दया और मानवता के संदेश को अपनाने की हमें अत्यधिक आवश्यकता है।
0 टिप्पणियाँ