Breaking News
Loading...

स्केटिंग संघ ने रुचि कुजूर को किया सम्मानित!

AAZAAD BULLETIN: हजारीबाग ज़िला रोल बॉल स्केटिंग संघ के अकरम खान और उनके कमिटी के  द्वारा रुचि कुजूर सदस्य बाल संरक्षण आयोग झारखंड सरकार को समान्नित किया। इस अवसर पर रुचि कुजूर ने भी बिभिन्न टूर्नामेंट में मेडल जीत कर आये खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर की टूर्नामेंट जो असम में सम्पन्न हुआ था जिसमे श्रेया साक्षी और सुमन गुप्ता ने गर्ल्स में सिल्वर मेडल और आयुष कुमार,और आरव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
वहीं सीबीएससी नेशनल जो बनारस में सम्पन्न हुआ था श्रेया गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता,पुणे में सम्पन्न हुए फेडरेशन कप में आदय आनंद ने गर्ल्स में सिल्वर मेडल जीता इन बच्चों को रुचि कुजूर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रुचि कुजूर ने बताया कि वह हमेशा से खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया है और आगे भी अपने कोशिश से हज़ारीबाग के खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाते रहेगी।साथ सम्मान देने के लिये स्केटिंग संघ को धन्यवाद दिया। अकरम खान ने मांग रखा कि बच्चों को स्केटिंग के लिए जगह उपलब्ध नही है इसलिए झील और डीटीओ ऑफिस के पास किसी तरह बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं इस लिए जिला प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान दे और ट्रैक उपलब्ध कराएं।इस अवसर पर अभिभावक सीमा मरांडी,फूलमती देवी,शायना नाज़,मन्नू राणा इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ