Breaking News
Loading...

चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना का 90% काम बाहरी नही स्थानीय समिति को दिया जाए - योगेंद्र साव

AAZAAD BULLETIN (हजारीबाग) : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जोरदाग झुमरीटांड़ मे बिरसा सेना विस्थापन मोर्चा के बैनर तले दही चूड़ा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर विस्थापितो ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उक्त क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों ने पूर्व विधायक निर्मला देवी का जेल से आने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक निर्मला देवी ने सभी को बारी बारी से साड़ी वितरण कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। साथ ही स्थल पर दही चूड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने एक स्वर में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी से खनन कार्य कर रहे चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के काम में अपनी हिस्सेदारी की बात कही। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने घोषणा एवं मांग किया कि चट्टी बारियातू खनन परियोजना का 90% काम स्थानीय को दिया जाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भूमि हमारी है हम यहां के स्थानीय रैयत हैं तो काम दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश के लोगों को मिले यह नहीं होने दिया जाएगा। हमारी यह मांग है कि चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना का 90% काम स्थानीय विस्थापित लोगों को ग्राम सभा के माध्यम से दिया जाए ताकि जिनका घर परियोजना के कार्यों से उजड़ रहा है उनको रोजगार एवं जीविकोपार्जन का साधन उपलब्ध हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ