HAZARIBAG : हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेन्टल साइंसेस एंड हॉस्पिटल परिसर में स्थित श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में स्कॉलरशिप प्रोग्राम होने जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत उत्तीर्ण हुए दस विद्यार्थीयों को मुफ्त पारामेडिकल की शिक्षा जायेगा।
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा प्रायोजित है। यह कार्यक्रम खास तौर पर उन विद्यार्थीयों के लिए है जो (2022-23) पारामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए आकांक्षी है। परिक्षा की तिथि आगामी 08 जनवरी 2023 को निर्धारित किया गया है। परीक्षा हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेन्टल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में ही विधार्थियो को लिया जायेगा। विधार्थी 12वी की परीक्षा में साइंस विषय से उत्तीर्ण होने चाहिए। परिक्षा ऑफलाइन होगी। अधिक जानकारी के लिए 9431728743, 8987783777, 9430165925 अन्य नंबर - 8298899558, 9835112127 संपर्क करें।
0 टिप्पणियाँ