HAZARIBAG : सोमवार को मटवारी स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के सिटी कैंपस सभागार में विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि नेताजी की उपाधि पाने वाले देश से एकमात्र नेता सुभाष चंद्र बोस थे। देश के लिए उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने आजाद हिन्द फौज का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में नेताजी के द्वारा संचालित आज़ाद हिन्द फौज की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सोच, विचार और उनके परिकल्पना पर चलने की जरूरत है। इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण ने नेताजी का जीवन दर्शन मातृभूमि के लिए त्याग और संघर्ष का अप्रतिम उदाहरण बताया। इस मौके पर सीएस एंड आईटी डीन डॉ विनोद कुमार व एसएनके उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे और नेताजी को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया।
![]() |
विज्ञापन |
धन्यवाद ज्ञापन डीन एडमिन डॉ एसआर रथ ने किया। मौके पर एनएसएस अधिकारी प्रिति व्यास, एचआर राजकुमार तिवारी, उमा कुमारी, उदय रंजन, कुमारी सीमा, डॉ सोनी मेहता समेत कई प्राध्यापक -प्राध्यापिकाओं के साथ साथ कई व विद्यार्थी मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स थर्ड सेमेस्टर की निशि शर्मा व निबंध प्रतियोगिता में बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर की अल्पना कुमारी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन प्रतियोगिताओं में संतोष कुमार, आशीष कुमार, जयप्रकाश सिंह, राहुल कुमार, नितीश कुमार, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्रूति राज, रोहित कुमार, राहुल गुप्ता, अमन साह, चेतन कुमार, जेसिका ठाकुर, अभिषेक कुमार गुप्ता, पुरूषोत्तम साह, मुजीबुर्रहमान, सद्दाम हुसैन, राहुल गुप्ता समेत सैंकड़ों विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ